Faridabad/Alive News: विजिलेंस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई राम प्रसाद कर्दम और क्लर्क जिले सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरओ वाटर प्लांट संचालक पर दोनों झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गांव बड़ौली निवासी सचिन चंदीला की शिकायत पर कारवाई हुई। सचिन ने विजिलेंस को बताया कि वह गांव में आरओ वाटर प्लांट चलाता है। जेई राम प्रसाद और क्लर्क जिले सिंह ने उसे धमकी दी थी कि उसके प्लांट पर छापेमारी कर बिजली चोरी का केस दर्ज करा देंगे। इससे बचने के लिए एक लाख रुपये और मंथली की मांग की।
ऐसे में सचिन विजिलेंस के साथ 40 हजार रुपये लेकर क्लर्क जिले सिंह को देने के लिए पहुंचा। जैसे ही उसने रुपये लिए। विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और बाद में जेई राम प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।