December 18, 2024

दुष्कर्म के बाद हत्या मामला : आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा दो लाख रूपये का इनाम

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ में शुक्रवार 12 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव आजाद नगर रेलवे ट्रैक के पास मिला था। जिसका किसी अज्ञात आरोपी ने बलात्कार करके हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मेडिकल की टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य एकत्रित किए।

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर स्थानीय पुलिस जीआरपी के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। क्राइम ब्रांच की 11, रेलवे की 3 तथा थाना पुलिस सहित 15 टीमें इस कार्य में लगी हैं। आरोपी की धरपकड़ के लिए आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस विभाग की तरफ से दो लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।