November 24, 2024

सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध सड़कों पर उतरेंगे सफाई कर्मचारी

Faridabad/Alive News : नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर 10 मई व 28 जून को हुई वार्ताओं में पालिका परिषद नगर निगम के कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल न करने का आश्वासन देने के बाद भी पार्ट वन में लगे कर्मचारियों को 2 अगस्त को मोबाइल पर मैसेज भेज कर जबरन हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने का आरोप लगाया है।

लेकिन नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इसका डटकर विरोध करेगा। शास्त्री ने कहा कि गत 2 अगस्त को सरकार द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेज कर पालिकाओ, परिषदो, नगर निगमो में पार्ट वन में लगे सफाई कर्मचारियों, सीवर मैन, क्लर्कों, चपरासी, ड्राइवर, माली, बेलदार, इलेक्ट्रिशियन, ट्यूबेल चालक एवं हेल्पर, सहायक सफाई निरीक्षक, जेई एवं अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ऑफर लेटर भेजते हुए 12 अगस्त तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है जो वायदा खिलाफी है। इससे पहले भी सरकार ने अग्निशमन विभाग में लगे फायर मैनो, ड्राइवरो आदि को जबरन हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने के लिए दबाव बनाया था।