November 6, 2024

पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों ने निकाली पदयात्रा, ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष से गूंज उठा फरीदाबाद

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों और छात्रों ने ओल्ड ने पैदल पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में लगभग 600 व्यक्ति शामिल थे। एसीपी ओल्ड मोहिंदर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा का शुभारंभ किया तो वहीं एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने पदयात्रा का नेतृत्व किया।

आजादी महोत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तक अधिक से अधिक घरों पर तिरंगा झंडा लहराया जाए जिसके लिए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। पुलिसकर्मियों द्वारा रैली तथा पदयात्रा निकालकर नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इसी के तहत आज ओल्ड फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों ने विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा आमजन को साथ लेकर जागरूकता अभियान के अंतर्गत पदयात्रा निकाली। पुलिस थाना ओल्ड प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश ने देशभक्ति की धुन में झूमते हुए पदयात्रा में शामिल हुई एक छात्रा को अपने कंधे पर बैठाया जिसने भारत की आन बान और शान भारतीय तिरंगे को हवा में लहराते हुए लोगों में देशभक्ति का जोश भर भरकर हजारों लोगों का दिल जीत लिया।

पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने पदयात्रा का नेतृत्व करते ओल्ड एरिया में आमजन को देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरों द्वारा दिए गए किए गए बलिदान का महत्व समझाया तथा देश भक्ति गीत गाए तथा नारे लगाए जिससे पूरा फरीदाबाद देशभक्ति भावना से विभोर हो गया। इस अभियान से जुड़े पुलिसकर्मियों और आमजन का तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं। जहां जहां से पुलिस रैली तथा पदयात्रा निकाली जा रही है आमजन फूल बरसाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं।