Uttar Pradesh/Alive News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां अस्पताल में बेटे के मौत की पुष्टी के बाद एंबुलेंस नहीं मिली तो बिलखती हुई मां अपने कंधे पर उसका शव रखकर घर लौटने को मजबूर हो गई।स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था का धता बताने वाला यह मामला सोमवार को उस समय उजागर हुआ, जब बेटे का शव कंधे पर लेकर जा रही मां की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। मामला उजागर होने के बाद अब अधिकारी जांच पड़ताल कराने में जुटे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज का है। करंट की चपेट में आए बच्चे को मृत घोषित करने के बाद उसे घर ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। मजबूर मां नेशा को बेटे का शव कंधे पर लेकर घर जाना पड़ा।
सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे नगर पंचायत निवासी वहाब अंसारी का पांच वर्षीय पुत्र नूर मोहम्मद खेलने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ गया। मां उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज पहुंची थी। जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश पटारिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने डॉ. विनयसोनी से मृत बच्चे को एंबुलेंस न मिलने की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक इस बाबत स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि शव वाहन सीएचसी पर उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते महिला की सहायता नहीं की जा सकी।