November 23, 2024

महावीर इन्टरनेशनल और वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शुरू किया रोटी बैंक

Faridabad/Alive News : महावीर इन्टरनेशनल और बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने मिल कर रोटी बैंक की शुरुआत की। रोटी बैंक के संस्थापक अजीत पटवा ने कहा कि रोटी बैंक 26 जनवरी 2016 को ही प्रारम्भ कर दिया गया था। जिसमें 100 लोगों को एक समय का खाना दिया जाता था। वहीं कोविड की बीमारी में यह सेवा जरुरतमंदो को घरों में टिफिन सेवा के रुप में चली। अब इसे नये तरीके से पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 100 असहाय वृद्ध असक्षम लोगों को दो वक्त का भोजन उनके अपने निवास पर दिया जायेगा। इसके लिए अब तक 70 लोगों की पहचान की गई है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए आयकर अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता को निदेशक नियुक्त किया गया है और इनके साथ समाजसेविका रेणु राजन भाटिया, अन्नपूर्णा देवी के नाम से प्रसिद्ध को सह निदेशक रखा गया है। इस कार्य में धन की व्यवस्था पर पटवा ने कहा कि प्रतिदिन का खर्च 5 हजार रुपये आता है।

रोटी बैंक एफ.आई.ए. हाउस की विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर ने साथ मिल कर रोटी बैंक को नये स्वरुप में प्रारम्भ करने की घोषणा की। सीमा त्रिखा ने कहा कि पटवा जी 40 वर्षों से गरीबों कि सेवा कर रहे है और महावीर इन्टरनेषनल एंव बन्नुवाल एसोसिएशन अन्न सेवा का कार्य कई वर्षो से कर रहे है। अब उसे विधिवत नए रुप में शुरु किया गया है।

रोटी बैंक के नवनियुक्त निदेशक जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसका तन मन धन से लग्न से सफल बनाने की भरसक प्रयास करेगें। बन्नुवाल के अघ्यक्ष राकेश भाटिया ने एम.आई. का साथ निभाने के लिए धन्यवाद किया।

महावीर इन्टरनेशनल लरनेट सकिल लिमिटेड के साथ प्रधानमंत्री कौषल योजना के अन्तर्गत एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस कार्यक्रम में जजपा के प्रदेश सचिव आशुतोष गर्ग, डी.आर.चैधरी, वीनु माथुर, जैन स्थानक से अशोक जैन, सिविल वार से तेवतिया, जैन युवा मंडल से विनित जैन, अभीनव जैन, अमित जैन, शिखा अरोड़ा, सीमा अरोड़ा, निधी, अमित वाधवा, सुनील मस्ता, गितांजली, शशी भाटिया, संजीव ग्रोवर, संजय अरोड़ा, आशा भाटिया, सुशांत, रजनी वहल, प्रतिभा, संदीप, वेदांश इत्यादी उपस्थ्ति थे।