Lucknow/Alive News : हर साल की तरह आगरा में सावन माह के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर मेला लगेगा। इसके चलते रविवार शाम चार बजे से मंगलवार सुबह कार्यक्रम समाप्त होने तक दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी।
मिली जानकारी के अनुसार वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। शहर में भी नो एंट्री नहीं खुलेगी। दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी टाउनशिप चौराहा से डायवर्ट कर गोकुल बैराज, यमुना एक्सप्रेसवे से निकलेंगे। हाथरस से आने वाले वाहन सिकंदराराऊ, मथुरा की ओर भेजा जाएगा।
रूट बंद होने से वाहनों को किया जा रहा डायवर्ट
सिकंदरा सब्जी मंडी से गुुरुद्वारा गुरु का ताल के बीच, कारगिल तिराहे से सिकंदरा तिराहे की तरफ, कैलाश मोड़ से कैलाश मंदिर तक, भावना टावर तिराहे से गुुरु का ताल तक, आईएसबीटी के सामने हाईवे, गुरु का ताल से सिकंदरा सब्जी मंडी तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन कारगिल तिराहे से पश्चिमपुरी चौकी चौराहा, शास्त्रीपुरम, यूपीएसआईडीसी मार्ग और बोदला चौराहा, मारुति स्टेट चौराहा, बिचपुरी रोड, शास्त्रीपुरम, यूपीएसआईडीसी मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। मथुरा से आगरा आने वाले हल्के वाहनों को अरतौनी पुल के नीचे से डायवर्ट कर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
मथुरा की ओर से आगरा ईदगाह बस स्टैंड एवं अन्य आगे के जनपदों को जाने वाली रोडवेज बसें दक्षिणी बाईपास रैपुरा जाट से ग्वालियर रोड से रोहता चौराहा होकर पीडब्लूूडी चौराहे से भेजा जाएगा। फिरोजाबाद, लखनऊ, दिल्ली, एटा, अलीगढ़ आदि की ओर से आईएसबीटी बस स्टैंड आने वाली बसें रामबाग से एनएच-19 होकर आईएसबीटी बस स्टैंड तक आ सकेंगी। इसी मार्ग से वापस उक्त जनपदों के लिए जाएंगी।
फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे, मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन दक्षिण बाइपास, फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड, दिगनेर पुलिया, हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन खंदौली से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर फिरोजाबाद जाएंगे। शहर के अंदर से भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।