December 25, 2024

दिनेश तोमर जिला बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी नियुक्त

Faridabad/Alive News: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान केपी तेवतिया ने सर्वसम्मति से एडवोकेट दिनेश तोमर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। प्रधान केपी तेवतिया ने कहा कि दिनेश तोमर सोशल मीडिया पर हमेशा सतर्क रहते हैं व सभी अधिवक्तागण उनसे भली-भांति परीचित हैं। वह इस जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे।

नवनिर्मित मीडिया प्रभारी दिनेश तोमर ने प्रधान केपी तेवतिया व बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का आभार किया। उन्होनें कहा कि एसोसिएशन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी कर्तव्य निष्ठा से निभाएंगे। एसोसिएशन के प्रधान के पी तेवतिया व महासचिव संदीप पाराशर सहित सभी पदाधिकारियों ने दिनेश तोमर को जन्मदिन और मीडिया प्रभारी बनने की बधाई दी।

इस मौके पर उपाध्यक्ष कुंवर दीपू सिंह रावत, संयुक्त सचिव आशीष अरोड़ा, ओपी शर्मा पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा, पीके मित्तल, नरेंद्र अत्री, जेपी आधाना, सतीश तेवतिया, गोपाल दत्त, ओमवीर धनकड़, राजकुमार शर्मा, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाल गुर्जर, संजय तेवतिया, प्रेम दत्त शर्मा व अन्य युवा अधिवक्ता सुरेंद्र खौड़ीवाल, संजीव अत्री, आरती शर्मा, गौरव चपराना, सारिका नागर सहित अन्य मौजूद रहे।