Faridabad/Alive News: कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं औऱ दसवीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कक्षा 12वीं के आकाश वत्स ने 98 प्रतिशत और कक्षा
10वीं के गरिमा शर्मा ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल व बल्लभगढ क्षेत्र में टाप किया।
कक्षा 12वीं में आर्ट्र स्ट्रीम के आकाश वत्स ने 98 प्रतिशत (फिजीकल एजूकेशन-100, पॉलिटिकल साईंस-99, मैथ्स-98, अंग्रेजी-95, इतिहास-95), स्कूल में टॉप किया, कॉमर्स स्ट्रीम के अनुज 95.2 (विजिनस- 99, अकाउन्टेंसी- 97, फीजीकल एजूकेशन-93, ईकॉनमिक्स-92) तथा साईंस स्ट्रीम के नान मेडिकल विषय में कनक ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इसके अतिरिक्त आर्ट्स में निकिता ने 97.6 प्रतिशत पलक ने 96.3 प्रतिशत, शिवानी ने 94.6 प्रतिशत, स्नेहा ने 94 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में मुस्कान ने 95 प्रतिशत, इशांत ने 94.3 प्रतिशत भूमिका ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत, 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 30 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत 40 विद्यार्थियो ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इसके साथ ही 70 विद्यार्थियों ने 95 एवम् उससे अधिक अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा सोम्या (95.6 प्रतिशत), गरिमा छाबरा (95 प्रतिशत), प्रयांशु (95) प्रतिशत अंक हासिल किये। इस सत्र में कक्षा 10वीं में 104 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से 15 विद्यार्थियों (गरिमा शर्मा, सोम्या, गरिमा छाबरा, प्रयांशु, नम्रता, ख्वाइश, आशि यादव, भविष्य कुमार, प्रकृति, प्रिंस छौंकर, शाक्षी, नमन दिव्यांक यादव) ने 90 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारतभूषण शर्मा जी ने बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए इसी प्रकार तरक्की के मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर किया।