May 17, 2024

96 प्रतिशत अंक के साथ सुमित ने किया स्कूल टॉप

Faridabad/Alive News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है। विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया। सुमित चौधरी ने 96 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप किया है।

136 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत, 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत,12 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत, 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। गौरव शर्मा ने 95.4 प्रतिशत, अंबिका पाल ने 95.2 प्रतिशथ, राघव शर्मा ने 95 प्रतिशत, बालकिशन रंजन ने 94.4 प्रतिशत, प्रतिभा मिश्रा ने 94.4 प्रतिशत, अश्विनी तंवर ने 94.2 प्रतिशत, साक्षी सिंह ने 94 प्रतिशत, तनिषा तंवर ने 94 प्रतिशत, रितिका नेगी ने 93 प्रतिशत, पीयूष कुमार ने 93 प्रतिशत, आस्था कुमारी ने 93 प्रतिशत, अर्पित सिंह ने 92.2 प्रतिशत, अमन पांडे ने 92 प्रतिश, निताई बेरा ने 91प्रतिशत, अल्तमश ने 90.2 प्रतिशत, आयुष्मान सैनी ने 90 प्रतिशत, शालू कुमारी ने 90 प्रतिशत, मान्या नैनवाल ने 90 प्रतिशत हासिल किया है। ,

निशांत सक्सेना ने 89.2 प्रतिशत, आदेश सिंह ने 88.2 प्रतिशत, मयंक सिंह बिष्ट ने 88 प्रतिशत, आर्यन यादव ने 88 प्रतिशत, तिलक पंडित ने 88 प्रतिशत, अभय अग्रवाल ने 88 प्रतिशत, शरद शर्मा ने 87.20, अयान अली ने 86 प्रतिशत, विनीत रावत ने 85.2 प्रतिशत, सुकृति मिश्रा ने 85 प्रतिशत, आशी ने 85 प्रतिशत, नवनीत पांडे ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या रंजना सोबती, उप प्रधानाचार्या राधा चौहान ने परीक्षा में सफल सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।