Faridabad/Alive News : सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं कक्षा के सभी छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि हर बार की तरह ही इस बार भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
इस वर्ष कुल 60 छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें टॉप 3 पोजीशन पर छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे फ्री एडमिशन, छात्रवर्ति और लैपटॉप आदि के वितरण की सफलता के रूप में देखा जा सकता है। स्नेहा यादव तथा दीपांशी रावत ने बिजनेस स्टडीज़ में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
कॉमर्स की छात्रा स्नेहा यादव ने 97 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, तान्या गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व वंशिका छाबड़ी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स की छात्रा जाह्नवी त्यागी 91 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर रही। साइंस स्ट्रीम से पियूष कौशिक 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम एवं साहिल 90.5 प्रतिशत अंकों के दूसरे स्थान पर रहे। आर्ट्स स्ट्रीम से सोनी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया। 8 छात्रों ने 90 प्रतिशत, 15 छात्रों ने 80 प्रतिशत एवं 7 छात्रों ने 75 प्रतिशत अंकों से परीक्षा पास की।