November 22, 2024

शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

New Delhi/Alive News : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। कई बार उम्मीदवार बड़ी भर्तियों को मिस कर जाते हैं। किसी भी भर्ती की जानकारी आपसे छूट न जाए, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने पुलिस भर्ती की इस प्रक्रिया में भाग लिया था, वे अपने परिणाम को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर गोपनीय, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लेखा की सीधी भर्ती 2020-21 के तहत आयोजित किए गए शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेजों के सत्यापन प्रकिया के परिणाम की घोषणा कर दी है।

PGDAV में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवार 5 अगस्त तक अपना आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या 85 निर्धारित की गई है। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल colrec.uod.ac.in पर होंगे।