November 23, 2024

हरियाणा का मेडिकल कॉलेज राजस्थान के लिए भी साबित होगा लाइफलाइनः चौटाला

Chandigarh/Alive News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य तय समय में पूरा करेगी। राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित है।

महेंद्रगढ़, जींद, करनाल और भिवानी जिले में स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेजों में तय समय में दाखिले शुरू करवाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव कोरियावास में बन रहा मेडिकल कॉलेज हरियाणा के कई जिलों के अलावा राजस्थान के लिए भी लाइफलाइन साबित होगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले फेज में 500 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी जबकि दूसरे फेज के लिए भी 300 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 80 एकड़ में तैयार हो रहे इस मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं वाला कॉलेज होगा और इसमें कुल 880 बेड होंगे। 720 वार्ड बैड जबकि 100 आईसीयू बैड और 14 ऑपरेशन थियेटर होंगे। 40 स्पेशल बेड तथा प्राइवेट वार्ड में 20 बैड भी होंगे।