Faridabad/Alive News: एनआईटी तीन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स के सहयोग से छात्राओं ने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
छात्राओं ने विभिन्न मौलिक अधिकारों को व्यक्त करते हुए पोस्टर और पेंटिंग भी बनाई। मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के तीसरे भाग में अनुच्छेद 12 से 35 तक किया गया है। इन अधिकारों में अनुच्छेद 12, 13, 33, 34 तथा 35 का संबंध अधिकारों के सामान्य रूप से है।
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए आकांक्षा, निशा, अक्षिता, चंचल, पूजा, प्रीति, प्रियांशी, मुस्कान, अंकिता, खुशी सहित अन्य छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया।