Faridabad/Alive News : अब सीवर और पानी के कनेक्शन को वैध करवाने के लिए लोगों को नगर निगम मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। निगम कर्मचारी खुद घर-घर जाकर सीवर और पानी के कनेक्शन को वैध करेंगे।
निगम क्षेत्र में आने वाली कई कॉलोनियों में अभी भी पानी और सीवर के सैकड़ों कनेक्शन अवैध रूप से जुड़े हुए हैं। निगम इन क्षेत्रों में पानी और सीवर की सुविधा तो देता है, लेकिन इन कॉलोनियों से कोई शुल्क नहीं मिल रहा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे निगम को कॉलोनियों से किसी तरह राजस्व नहीं मिल रहा है। इसको लेकर नगर निगम कर्मचारी घर घर जाकर फार्म भरवाकर सीवर पानी के सभी अवैध कनेक्शनों को वैध करेंगे।
सम्बंधित मामले को लेकर नगर निगम अधिकारी ओपी कर्दम का कहना है कि निगम द्वारा जल्द ही घर घर जाकर अवैध सीवर पानी कनेक्शन को वैध किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में सीवर पानी के कनेक्शन को लेकर शिविर लगवाना चाहता है तो वह नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर सकता है।