November 25, 2024

कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों के हमले का खतरा, गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा

Lucknow/Alive News : सावन माह शुरू होते ही देशभर में कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच इन यात्राओं को कट्टरपंथियों या आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने का अंदेशा है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सतर्क रहने और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सावन लगते ही गुरुवार से देश की पवित्र नदियों से शिव मंदिरों में जल अर्पित करने के लिए कांवड़ यात्रियों के जत्थे रवाना हो गए हैं। साथ ही देश के अनेक राज्यों में बड़े पैमाने पर ये यात्राएं निकाली जा रही हैं।

गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों का अलर्ट किया है। इन राज्यों को कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की सलाह दी है।

कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल बाद इस साल कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस माह कावड़ यात्रा में अधिक संख्या में कांवड़ियों की हरिद्वार और पड़ोसी ऋषिकेश पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

सावन माह में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों के कांवड़िये पैदल गंगाजल लेने हरिद्वार और ऋषिकेश जाते हैं और अपने घर लौटकर मंदिरों में भगवान शिव को चढ़ाते हैं। इसलिए इन दोनों शहरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है।