January 22, 2025

जल्दी बॉडी बनाने के शौक ने युवक की जिंदगी को नरक में बदला, पढ़े कैसे

Faridabad/Alive News : आजकल के युवाओं में अच्छी बॉडी बनाने का काफी क्रेज है और वो इसके लिए घंटों जिम में एक्सरसाइज करते हुए पसीना भी बहाते हैं। कुछ युवा अच्छी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट और यहां तक की इंजेक्शन लेने से भी नहीं कतराते है और यही गलती फरीदाबाद के कुछ युवाओं ने की है। युवाओं के एक समूह ने एक ही सिरिंज से डोज ले लिया। जिसके बाद एक 24 वर्षीय युवक ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस की चपेट में आ गया और अन्य युवकों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिम में दोस्तों का एक ग्रुप जल्दी बॉडी बनाने के लिए एक ही इंजेक्शन से डोज लेते थे। जिसमें एक युवक में विपरीत परिणाम दिखने लगे। युवक ने अपनी समस्याएं परिजनों को बताई और मामला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तक पहुंचा जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने युवक को एचआईवी जांच की सलाह दी और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।