January 23, 2025

स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, किस समय पहुंचना होगा स्कूल, पढ़िए

Faridabad/Alive News : प्रदेश में स्कूल की छुट्टियां खत्म होने के साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूल के समय में बदलाव के निर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशालय के अनुसार अब प्रदेश स्कूल सुबह 8:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक खुलेंगे।

गौरतलब है कि भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावकों और बच्चों ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव की जोर-शोर से मांग की थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने भी अभिभावकों की मांग को मानते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया था। छुट्टियों से पहले स्कूल का समय 7 से 12:30 तक का था। उसके बाद एक बार फिर स्कूल खुलने के साथ समय मे बदलाव किया गया है।