January 13, 2025

देश मे कोरोना मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, बीते 24 घंटे में आए 14506 नए मरीज, 30 की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या लोगों की चिंता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,506 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक है। वहीं इस दौरान 30 मरीजों की जान चली गई।

बता दें, कि कल के आंकड़े में 11,793 मामले सामने आए थे और 27 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 11,574 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,602 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2902 अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,50,77

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। यहां बीते 24 घंटों में 874 नए मरीज सामने आए हैं जबकि संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जारी आंकड़े में 628 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी।