December 24, 2024

जारी हुआ नीट पीजी परीक्षा परिणाम, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

New Delhi/Alive News: नीट पीजी परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुए का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया है। ऐसे में यह परीक्षा देने वाले उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स एंटर करके स्कोर देख सकते हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने परीक्षा में सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने इस संबंध में ट्विट भी किया है।

नीट पीजी परीक्षा 21 मई को 849 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,82,318 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इसके बाद अब दस दिन बाद ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्कोरकार्ड 8 जून से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

नीट पीजी रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
नीट पीजी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in पर जाएं। इसके साथ ही “नीट पीजी” लिंक पर क्लिक करें। अब, “परिणाम” टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, नीट पीजी 2022 रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सहेजें और डाउनलोड करें