April 22, 2025

दिव्यांग जनों के लिए 26 मई को किया जाएगा जांच माप शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : दिव्यांग जनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन जांच माप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 26 मई को वृंदावन गार्डन गांव तिगांव में शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। इसमें हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। ये नि:शुल्क सहायक उपकरण की सुविधा भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमको द्वारा वरिष्ठ नागरिक के लिए छड़ी, वॉकर, कान की मशीन, चश्मा, छोटी सहित अपने बहुत से उपकरण इस योजना के अंतर्गत लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी दिव्यांगजनों को हर वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध करा सके, जिससे वे स्वयं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का लालन-पालन कर सकें।