January 22, 2025

मामूली कहासुनी पर तीन दोस्तों को गाड़ी से कुचला, एक की मौत, दो घायल

Chandigarh/Alive News : भिवानी-दादरी मुख्य मार्ग पर तीन कुछ अज्ञात लोगों ने मामूली कहासुनी पर तीन युवकों को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार तीनों युवक दोस्त थे और एक होटल पर शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे खाना खाने आए थे। इस दौरान उनकी केछ लोगों से कहासुनी हो गई। कहासुनी इस हद तक बढ़ गई कि एक युवक को गाड़ी से कुचलकर मार डाला। वहीं उसके दो दोस्तों को भी गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई।

दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को सामान्य अस्पताल ले जाया गया। सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। घायलों के बयान दर्ज कर पुलिस ने चार आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास व हत्या का केस दर्ज किया है।

मृतक की पहचान गांव घुसकानी निवासी 32 वर्षीय सत्येंद्र के रूप में हुई है। जो टाटा 407 में सब्जी बेचने का काम करता था। शुक्रवार देर शाम को सत्येंद्र अपने दोस्त कितलाना वासी प्रमोद को उसके घर छोड़ने कितलाना आया था। उसके साथ घुसकानी के ही संदीप और सुमित भी थे। ये चारों कितलाना टोल प्लाजा के समीप उपकार वैभव होटल पर देर रात करीब 12 बजे खाना खाने के लिए रुक गए। जब वे खाना खा रहे थे तो होटल में ही बैठे चार युवकों मिताथल वासी अजय व प्रदीप, डोहकी निवासी हरदीप और चांग वासी प्रीत के साथ उनकी कहासुनी हो गई।

आरोपियों ने इन चारों पर लाठी डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपनी एसेंट गाड़ी से सत्येंद्र, संदीप और सुमित को कुचल दिया। गंभीर चोटों की वजह से सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप और सुमित को गंभीर हालत में होटल संचालक सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचा और इसकी जानकारी परिजनों को दी।