April 30, 2024

विपिन अग्निहोत्री ने बच्चों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

Faridabad/AliveNews: फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया। इस दौरान बच्चों ने फैमिली ट्री को सजाकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने-अपने परिवार की बनाई तस्वीरें साझा की तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किए। विपिन अग्निहोत्री ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि परिवार होना हर मनुष्य के लिए बेहद जरूरी है। एक बच्चा परिवार में रहकर ही अच्छी आदतें ग्रहण करता है।

समाज सेविका स्मृति भल्ला ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि हमेशा परिवार सब से बढ़कर होता है। उन्होंने कहा कि हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इंसान कितनी भी तरक्की कर ले, बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर ले, लेकिन परिवार के बिना सब कुछ अधूरा है। पहले लोग संयुक्त परिवार में रहा करते थे। फिर धीरे-धीरे काम की तलाश में तथा कोई नौकरी के लिए अपनों से दूर होते गए।