November 24, 2024

बड़ा फैसला : गर्मी की छुट्टियों में छात्रों की लगेगी ऑनलाइन क्लास

Chandigarh/Alive News : हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। हरियाणा शिक्षा विभाग के अनुसार इस बार गर्मी की छुट्टियों में 10वीं और 12वीं के छात्रों की ऑनलाइन क्लास लगेगी। यह कक्षाएं एक जून से 30 जून तक लगेंगी।

गौरतलब, रहें कि विभाग की ओर से पहले ही 10 वीं और 12वीं के छात्रों को टेबलेट दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले गुरुवार को अपने जन्मदिवस पर रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में ई अधिगम योजना का शुभारंभ करते हुए प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे तीन लाख विद्यार्थियों को टैबलेट दिए। यहीं नही इस दौरान 33 हजार शिक्षकों को भी टैबलेट बांटे जाएंगे।

योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जा चुके है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश के 5 लाख विद्यार्थियों को ये टैबलेट दिए जाएंगे।