May 2, 2024

आम आदमी की थाली पर पड़ी महंगाई की मार, सभी खाद्य वस्तुओं हुई महंगी

Faridabad/Alive News : बढ़ती महंगाई ने एक तरफ आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई का असर आम आदमी की थाली पर पड़ रहा है। एक साल में खाद्य तेल से लेकर रसोई गैस और सब्जियों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। 

उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल गेहूं की कीमतों में 46 फीसदी तक उछाल आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2015 रुपये प्रति क्विंटल है। बाजार में इसकी कीमत एमएसपी से 20 फीसदी अधिक है। जिसके कारण आटो का भाव अप्रैल में 32.38 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया था। लगभग सभी खाद्य वस्तुओं पर दाम बढ़ने से आम जनता की थाली काफी महंगी हो गई है।

जानकारों के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण गेहूं का उत्पादन कम होने से आटे की कीमतों में बड़ी तेजी आई है। पैट्रोल -डीजल के दाम बढ़ने से वाहनों से सामानों का आयात और निर्यात भी महंगा हो गया है।