Faridabad/Alive News: उड़ान एनजीओ ने समाज सेवा के 10 वर्ष पूर्ण करने की खुशी को केक काटकर मनाया। एनजीओ की एजीएम में सभी मेंबर्स हर्षोल्लास से सम्मिलित हुए। मीटिंग में उड़ान एनजीओ द्वारा किए गये सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। उड़ान की नयी टीम का चुनाव किया गया।
उड़ान की पूर्व प्रेसिडेंट राजबाला सरधाना ने बताया की आज से दस पूर्व कुछ समाजसेवी महिलाओं ने उड़ान का गठन किया और तभी से लेकर अब तक हमारा एनजीओ निरंतर समाज सेवा में कार्यरत है। मुख्य रूप से उड़ान शिक्षा के क्षेत्र में ‘उड़ान फ्यूचर एकेडमी’ चलाकर समाज के कमजोर जरूरतमंद वर्ग के विद्यार्थियों को सहायता उपलब्ध करा रहा है।
उड़ान एनजीओ की नई टीम में प्रेसिडेंट मीनाक्षी गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट राजबाला सरधाना, वाइस प्रेसिडेंट सारिका गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी साधना जैन और कोषाध्यक्ष अंजना रावत को चुना गया। उड़ान एनजीओ के इग्जेक्युटिव मेम्बर्ज़ कविता, आभा, कनिका, आरती, सुपर्णा, सुरुचि, शिखा और अंजू सभी उपस्थित रहे। सभी इग्ज़ेक्युटिव एनजीओ के कार्यों में पूर्ण भागीदारी निभाते हैं और सभी मेंबर्स उड़ान एनजीओ के आधार स्तम्भ हैं। रेनु बाला, जसमिंदर, सुषमा, गोल्डी, प्रिया, दीपिका, रितु, अमरजोत, प्रतिभा रेखा, मनीषा, मोनिका और भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं।