January 24, 2025

कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ शहर में जगह-जगह किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: आज सोमवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर फरीदाबाद में ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल के बैनर तले विभिन्न कारखानों, बैंकों, और विभागों में पूर्ण रूप से हड़ताल रही। पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब एंड सिंद बैंक, पूर्ण रुप से बंद रहे। यहां पर किसी प्रकार का काम नहीं हुआ।

इन बैंकों में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर पूर्ण रूप से हड़ताल रही। इसके साथ साथ जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल के घटक यूनियनों ने भी अपने अपने फैक्ट्री में काम बंद रखा।

इन कारखानों में मुख्य रूप से विनस सेक्टर24, जेसीबी, फ्रीक इंडिया, एस्कॉर्ट ग्रुप, हाई पॉलीमर लैब, तालब्रो स, बीटेक टेक्नोलॉजी, गन्नौर ब्रेमसे, इंपीरियल ऑटो, रेजीटेक, ब्राउन बाबरी, पुरान लेबोरेटरी, आधुनिक फैक्ट्री मुझेसर, चंदा, हरियाणा टेक्स प्रिंट, स्टार वायर, एवरी इंडिया, भारत गए र लिमिटेड, ओ एम् पी, गए रियर ऑटो ग्रामीण सफाई कर्मचारियों सहित अनेक कारखानों में काम ठप रहा।

आज की सभा को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान महिंद्र सिंह,जिला सचिव राजू, बैजू सिंह, स्टार वायर के राजेंद्र सिंह, ओम पाल, चंदा के हरी राम कैरियर ऑटो के जितेंद्र कुमार, हरियाणा टैक्सप्रिंट की प्रवीण कुमार,सुरिंदर मिश्रा,एवरी इंडिया के सत्यवान ने भी संबोधित किया।