New Delhi/Alive News: हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को भी बढ़ोतरी हुई. इससे पेट्रोल के भाव शतक पार कर गये हैं। एक हफ्ते में 6 बार हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. हरियाणा में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। प्रदेश में पेट्रोल 30 और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
हरियाणा के 10 जिलों में पेट्रोल के दाम ने शतक लगा दिया है. हरियाणा के भिवानी जिले में पेट्रोल 100.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल 91.61 रुपये प्रति लीटर है। प्रदेश के सिरसा जिले में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है. यहां पेट्रोल 100.82 रुपेय प्रति लीटर है डीजल 92.10 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पंचकूला में भी पेट्रोल 100.40 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
ऐसे चेक करें रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।