December 24, 2024

चुनावी नतीजों के बीच राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना, क्या बोले टिकैत

Uttar Pradesh/Alive News: यूपी समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ जाएंगे। सुबह के 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. इन राज्यों में अलग अलग पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल उन्होंने कहा है कि जनता इनसे नाराज है और असर कुछ तो दिखाई देगा।

जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए चुनावी नतीजों कहा कि ” लड़ाई तब होती है जब चोर बेईमान हो जाते हैं. ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इनसे जनता नाराज हैं और कह रही है कि इनकी पार्टी इस बार नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के जनता की नाराजगी का असर दिखेगा।

बता दें कि पंजाब में आज कुल 1,304 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होगा। यहां कुल 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। इस बीच सबसे बड़ी सवाल ये है कि मुख्‍यमंत्री चरणजीत चन्‍नी को पंजाब की जनता दूसरी बार मौका देती है।