Faridabad/Alive News: मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें संस्करण की आज ज़ोरों-शोरों से शुरुआत हुई। जिसमें दिल्ली-एनसीआर की कुल 28 कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष मानव शिक्षण संस्थान द्वारा 28 कॉपरेट टीमों के प्रतिनिधि और डॉ. संजय श्रीवास्तव तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।
पहला लीग मैच एक्सेंचर और आज तक के बीच खेला गया। आज तक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। एक्सेंचर ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 263 रन बनाए। वहीं आज तक ने 17.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर 267 रन बनाकर जीत हासिल की। आज तक के इमरान ने 46 बॉल में 122 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का दक हासिल किया।
पहले दिन का दूसरा मैच एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड और आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली) के बीच खेला गया और तीसरा मैच एचसीएल और एडिडास के बीच खेला जाएगा। मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया है। पहले चरण में लीग मैच खेले जाएंगे जिसके बाद नॉकआउट मैच, क्वार्टर फाइनल, सेमिफाइनल और फाइनल मैच होंगे।