November 24, 2024

Corona Update: देश में आज कोरोना के 67,597 नए मामले मिले, इस दौरान 1,188 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,597 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 1,188 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,80,456 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से कम हो गई है। कोरोना के अभी 9,94,891 एक्टिव केस हैं। वहीं, कुल मामले बढ़कर 4,23,39,611 हो गए हैं। अब तक 4,08,40,658 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, कुल 5,04,062 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पाजिटिविटी दर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। डेली पाजिटिविटी दर अब घटकर 5.02% हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।