November 17, 2024

केंद्रीय राज्य मंत्री ने 58 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को पल्ला पावर हाउस कॉलोनी में नारियल फोड़कर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य की लागत तकरीबन 58 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकास कार्यों को लोगों की मूलभूत सुविधाओं के अनुरूप पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस इलाके के लोगों से केवल वोट लेने का काम किया था। लेकिन विकास के नाम पर इस इलाके में एक भी ईंट नहीं लगाई। पल्ला पावर हाउस कॉलोनी के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यो में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार लोगों को बिजली, पानी, पेयजल सप्लाई, सीवरेज व्यवस्था सहित सभी मूलभूत उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं है जिसमें सड़कें पक्की ना हो या इंटरलॉकिंग टाइलों से ना बनाई गई हो। बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल सप्लाई, गंदे पानी की निकासी, सड़कों का निर्माण, सीवर व्यवस्था का निर्माण, नए स्कूल स्कूलों का अपग्रेडेशन, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की स्थापना सहित कई काम भाजपा सरकार ने कराए हैं। उन्होंने कहा कि इंटरलॉक टाइल लगाने का काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला, पार्षद बिल्लू पहलवान, प्रधान ओमप्रकाश, अरुण चौहान, प्रमोद गोस्वामी, चौधरी ईश्वर सिंह, राकेश डागर, प्रवीण सिंह, राजेश डागर, लालचंद ठेकेदार, कल्याण ठेकेदार, पूर्ण ठेकेदार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।