November 24, 2024

लापरवाह अधिकारियों पर भड़के गृहमंत्री अनिल विज, चार पुलिसकर्मी और बीडीओ को किया निलंबित

Chandigarh/Alive News: सिरसा जिला मुख्यालय पर आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में गृहमंत्री अनिल विज ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए चार पुलिसकर्मियों और एक बीडीओ को निलंबित करने का आदेश दिया। शुक्रवार को हुई बैठक में विज ने चौपटा थाने के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की की मौत मामले की 10 साल से लटकी जांच पर नाराज हुए। पुलिस अधीक्षक को दिए आदेश में उन्होंने कहा कि उनके वापस पहुंचने तक इन अधिकारियों के निलंबन करने के आदेश उन्हें मिल जाने चाहिए।

गृहमंत्री ने अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर आदेश दिए कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसका अंजाम सभी को भुगतना होगा। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी उनसे नहीं बच सकते। गृहमंत्री के इस अंदाज को देखकर अधिकारी भी घबरा गए तथा इन मामलों में तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। गृहमंत्री अनिल विज ने सिरसा एसपी को निर्देश दिए कि इस मामले से जुड़ी केस डायरी, फोन लोकेशन आदि सभी की जांच कर रिपोर्ट उन्हें तुरंत सौंपे। 

कितनी रेड मारी, डायरी में कितनी रवानगी डली, नहीं कुछ हुआ तो सबको सस्पेंड करके रिपोर्ट सौंपे। फिर केस से जुड़े अधिकारी ने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने एक महीने में ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया था। इस पर विज ने कहा कि आपके एसपी शाम तक मुझे व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करेंगे। विज ने नाथूसरी चौपटा में एक नाबालिग के हत्याकांड, ऐलनाबाद पुलिस थाने में एक प्रकरण की जांच में देरी होने तथा डेढ़ साल बाद गिरफ्तारी नहीं होने के मामले में एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी, ट्रक की रिकवरी के मामले में एएसआई जगमीत सिंह व एक बीडीओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिया।

प्रदेश में हर रोज एक घंटे जनता दरबार लगाएंगे एसपी
सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कुछ देर के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी एसपी को हर रोज एक घंटे जनता दरबार लगाने के निर्देश दिए हैं। अनिल विज ने कहा कि सारी जनता को शिकायत लेकर मेरे पास आना पड़ रहा है। थानों में सुनवाई नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

ऑक्सीजन प्लांट का किया जा रहा निरीक्षण
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछली लहर में ऑक्सीजन की बहुत दिक्कत आई थी। हमने उस समय से सीख लेते हुए अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं। 84 प्लांट चल रहे हैं। वहीं, 50 बेड से ऊपर के निजी अस्पतालों को भी प्लांट लगाने हैं। 54 ऑक्सीजन प्लांट उनके भी लग चुके हैं। इन प्लांटों का निरीक्षण किया जा रहा है। वेंटिलेंटर्स भी चल रहे हैं या नहीं, यह जांचा जा रहा है। 780 नए चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है। विज ने कहा कि एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों में वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा।