Faridabad/Alive News: पायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी शिकायतों का निपटारा ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। ताकि सरकार द्वारा जारी हिदायतों अनुसार ऑनलाइन सेवाओं का क्रियान्वयन सही किया जा सके। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने यह दिशा निर्देश आज जिला डीएलसीसी की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दे रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे रेगुलर ली अपने विभाग ऑनलाइन शिकायतों का निरीक्षण कर उनका समाधान निर्धारित समय पर ऑनलाइन कर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने बैठक में एक एक कर विभाग वार पेंडिंग शिकायतों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि सैंक्शन करके पोर्टल पर ही शिकायतों को अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत पेंडिंग ना रहे। बैठक में जीएमडीआईसी इतबार सिंह, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, एमसीएफ खनन, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।