New Delhi/Alive News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में आज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर से दिल्ली, एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो रही है। साथ ही आइएमडी ने बुधवार को पहाड़ों में बारिश समेत बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल रही है।
दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण
बारिश के चलते दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली है। अभी तक दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार चल रहा था। आज ये 200 से ऊपर दर्ज किया गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ठंड ने जबरदस्त दस्तक दे दी है। वहीं, मौसम विभाग ने आज पूरे उत्तराखंड में बारिश के साथ ही तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 48 घंटे में बारिश की फुहारों से ठंडक बढ़ी है।
बेमौसम बारिश को देखते हुए कृषि मौसम विज्ञान विभाग दंतेवाड़ा ने कृषि के लिए प्रभाव आधारित पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हल्की बारिश के पूर्वानुमान के कारण किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फसलों की रक्षा करें और खड़ी फसलों के लिए सिंचाई और रासायनिक स्प्रे को रोक दें।