Faridabad/Alive News: निगमायुक्त यशपाल यादव ने स्वच्छता अभियान के तहत निगम की जमीन या नालों आदि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की जो मुहिम चलाई है उसके अन्तर्गत आज अजय इंटरप्राइज द्वारा स्थापित चार्मवूड गांव, इरोज गार्डन, सैक्टर-39 फरीदाबाद के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में नगर निगम कि भूमि से रास्ता बिना अनुमति के इस्तेमाल करने बारे पर चर्चा की गई। साथ ही कालोनी में स्थित नालों की अलाईन्मेंट को बिना अनुमति के बदलने बारे में भी चर्चा हुई। निगमायुक्त ने बताया कि सुर्प्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोई भी नाले के अलाईन्मेंट व उसके प्राकृतिक प्रवाह को चेंज नही कर सकता है।
अगर कोई करता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही कि जायेगी और साथ ही आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की भूमि पर जो भी अतिक्रमण हो रहा है उसे जल्द से जल्द हटा दिया जायेगा। निगमायुक्त ने आगे बताया कि उन्होने उपरोक्त कम्पनी को 5 जनवरी, 2022 तक अपना-2 पक्ष स्पष्ट करने बारे आदेश दिये हैं अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।