Patna/Alive News : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक, इंटर का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से और मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी। विद्यार् थीबिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डेट शीट देख सकते है। बीएसईबी 10वीं, 12वीं डेट शीट 2022 में उल्लेख है कि परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक दोनों मैट्रिक, इंटर की परीक्षा होगी।