May 8, 2024

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में आए 10 हजार नए मामले, 125 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में अभी कोरोना का कहर पूरी तरह से थमा नहीं है। हर दिन करीब 10 हजार कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले आए और 125 मौतें हुईं।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 44 लाख 47 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 63 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 3 करोड़ 38 लाख 49 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब सवा लाख है कुल 1 लाख 34 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.26 फीसदी है. एक्टिव केस 0.39 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 18वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।