January 23, 2025

सिंघु बॉर्डर पर किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

New Delhi/Alive News: नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच सिंघु बॉर्डर पर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताई मृतक की पहचान
पुलिस ने बताया कि सोनीपत के कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर फंदा लगाकर की आत्महत्या करने वाले किसान की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के अमरोह तहसील के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) सिद्धपुर से जुड़ा था.

आत्महत्या और हत्या एंगल की जांच
गुरप्रीत सिंह की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. ऐसे में पुलिस दोनों एंगल से छानबीन कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल सकेगा.

11 महीने से जारी है किसानों का प्रदर्शन
देश के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल नवंबर से दिल्ली की तमाम सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्हें डर है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म कर दिया जाएगा और उन्हें बड़े कॉर्पोरेट की दया पर छोड़ दिया जाएगा. हालांकि, सरकार तीन कानूनों को प्रमुख कृषि सुधारों के रूप में पेश कर रही है. सरकार और किसान संगठनों के बीच 10 दौर से अधिक की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.