New Delhi/Alive News : देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़े के अनुसार जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 260 दिनों बाद सबसे कम आए हैं वहीं मृतकों की संख्या ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,853 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 526 लोगों की मौत हुई है जो कि कल की तुलना में 134 अधिक है। इसके अलावा 12,432 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 460,791 हो गई है।