April 22, 2025

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 18 हजार मामले, 193 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अब घटने लगे हैं। देश में आज लगातार दूसरी बार कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 132 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 193 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 21 हजार 563 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 27 हजार 347 हो गए हैं। देश में अबतक तीन करोड़ 32 लाख 93 हजार 478 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 782 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 46 लाख 57 हजार 679 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95 करोड़ 19 लाख 84 हजार 373 हो गया है।