November 16, 2024

राहुल गांधी का वार- किसानों को जीप के नीचे कुचला गया, मंत्री पर एक्शन क्यों नहीं?

New Delhi/Alive News : लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला.

हमें मार दीजिए, फर्क नहीं पड़ता : राहुल
पत्रकार ने सवाल किया कि प्रियंका ने पुलिस द्वारा बुरे बर्ताव की बात कही है. इस पर राहुल ने कहा कि हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए, हमारे साथ बुरा बर्ताव कीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी ट्रेनिंग ही ऐसी है. मुद्दा किसानों का है, उसकी बात करते रहेंगे.

‘पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, अब यहां तानाशाही है’
राहुल गांधी ने कहा कि पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था. अब यहां तानाशाही है. राजनेता यूपी में नहीं जा सकते. इससे पहले प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के सवाल पर राहुल ने कहा, प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन यहां बड़ा मुद्दा किसानों का है.

हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब कार्रवाई हुई
हमारा काम प्रेशर बनाना है. हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब कार्रवाई हुई. अगर हाथरस में हम ना जाते तो अपराधी बचकर निकल जाते. सरकार इस मुद्दे पर हमको दूर रखना चाहती है ताकि प्रेशर ना बनाया जा सके.

यूपी में खुले घूमते हैं अपराधी
यूपी में क्रिमिनल कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर, रेप. वहां आरोपी बाहर होते हैं, पीड़ित जेल में होते हैं या फिर मारे जाते हैं.