January 11, 2025

दिल्ली- एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी हुआ महंगा

New Delhi/Alive News : दिल्ली में पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि नोएडा, गाजियाबाद में 2.55 रुपये सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है। इसी तरह पीएनजी के दाम 2.10 रुपये बढ़ गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक प्राकृतिक गैस को बृहस्पतिवार को 62 फीसदी महंगा किए जाने के चलते शुक्रवार को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दामों में 43.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। जिसे देश में शुक्रवार से ही प्रभावी कर दिया गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1736.50 रुपये हो गई है। इससे पहले इसके दाम 1693 रुपये थे। एक सितंबर को वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम में 75 रुपये की वृद्धि की गई थी।

विमानों में उपयोग होने वाले हवाई ईंधन (एटीएफ) के दाम भी 5.8 फीसदी बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में अब एटीएफ के दाम 72582.16 रुपये प्रति किलोलीटर, जबकि मुंबई में 70,880.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। जिसका असर अब हवाई यात्रा के टिकटों पर भी पड़ेगा।