April 29, 2025

बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान, सरकार देगी उचित मुआवजा

Chandigarh/Alive News : बारिश से जिन फसलों को नुकसान हुआ है, उनकी विशेष गिरदावरी की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों पर वित्तायुक्त संजीव कौशल ने सभी जिलों के डीसी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक सबसे अच्छी बात तो किसानो के लिए यह है कि जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं करवाया, उन्हें भी नुकसान का मुआवजा मिलेगा। बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सीएम मनोहर लाल के विशेष गिरदावरी के आदेशों के बाद किसानों को भी अपने नुकसान की भरपाई की उम्मीद जगी है। कई इलाकों में तो पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है।