New Delhi/Alive News : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में होने वाली बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आगामी 29 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की जानकारी दी गयी है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मौसमी घटनाओं के दोबारा विकसित होने के कारण लगातार 29 सितंबर होन वाली बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। इसके अलावा विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में भी कमी आएगी और अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार एक तरफ बारिश जहां लोगों के लिए परेशानी बन रही है। वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण वायु प्रदूषण में कमी आयी है। दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को भी संतोषजनक श्रेणी में रही। अगले 24 घंटों में बारिश होने की स्थिति में हवा की गुणवत्ता और भी साफ हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का 92, गाजियाबाद 95, ग्रेटर नोएडा का 92, गुरुग्राम का 74 व नोएडा का एक्यूआई 74 रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 80 व पीएम 2.5 का स्तर 31 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।