May 19, 2024

रक्तदान शिविर में 37 यूनिट ब्लड किया गया एकत्रित

Faridabad/Alive News : भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रिंस स्कूल के प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेन्द्र भड़ाना तथा विशेष अतिथि वार्ड नम्बर-9 के पार्षद महेन्द्र सरपंच ने किया।

इस कैम्प में मुख्य अतिथि नगेन्द्र भड़ाना का ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने पगड़ी पहनाकर व बुक्के देकर स्वागत किया। इस कैम्प में 37 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।

संस्थापक डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने बताया कि यह उनका चौथा रक्तदान शिविर है। इससे पहले ट्रस्ट दो कोविड़ लहरों में आम जन की दवा, भोजन सामग्री व अन्य खाद्य पदार्थ भेंट कर मदद की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को हर वर्ष कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती साथ ही कुछ दिनों में पुन: रक्त बन जाता है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के मामचंद भड़ाना, गोपाल पंडित, जितेंद्र शर्मा, प्रेम भड़ाना, नरेश शर्मा, विनोद भाटी, वीरभद्र आर्य, सतपाल खत्री, यश सक्सेना, डॉ सुदेश मोर, धारा सिंह नांदल, शुभम नांदल, डालचंद, चमन, सुनील तालान और प्रेस कॉलोनी के शास्त्री नरेंद्र भी मोजूद रहे। सभी ब्लड डोनर्स उत्साहवर्धन पुनीत कार्य को हृदय की गहराई से धन्यवाद करते हैं। इस जज्बे को सलाम करते हैं। उन्होंने इसको कैंप में बढ़-चढक़र भाग लिया और इस कैंप को सफल बनाया।