November 25, 2024

वैक्सीनेशन कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार: दीपक मंगला

Faridabad/Alive News : सामाजिक संस्था रोटी बैंक और पलवल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीर वाली गली के सामने न्यू मार्केट में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का कैंप लगाया गया। इस कैंप में कोवैक्सीन और कोवीशील्ड दोनों तरह की वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज 18 साल से ऊपर और 45 साल से ऊपर सभी को लगाई गई। इस कैंप में 104 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया गौरतलब है कि रोटी बैंक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 8 कैंप पहले लगवा चुका है।

यह उनका नौवा कैंप है। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगर हथियार है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में वैक्सीनेशन 71 करोड़ से ऊपर हो चुका है। जो विश्व का सबसे दूत्र गति से और सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान साबित हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग कोरोना का टीका लगवाएं और विशेष रूप से सावधानी बरतें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्टाफ नर्स वंदना ओमवती वीना ने लोगों को वैक्सीन लगाई तथा इस अवसर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुंवर रमेश सीडब्ल्यूसी के सदस्य रणवीर मनोज हरेंद्र तेवतिया देवेंद्र शर्मा महेश भारद्वाज रवि माहौर सुरेश माहोर भगवत शर्मा अभिषेक कंसल वीरेंद्र सिंगला राहुल जैमिनी अनिल कौशिक राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।