May 6, 2024

शिविर में 21 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Palwal/Alive News : जीवन बचाओ मुहिम के तहत मुकुंद होंडा के सौजन्य से अपना ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत भूषण, सौरभ सिंगला, योगेश कुमार और मुकुंद होंडा टीम ने एहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर भारत भूषण ने लोगो को बताया कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता और 3 महीने बाद रक्तदान करते रहना चाहिए। जो रक्त हम दान करते है वह 24 घंटे के अंदर बन जाता है।

इस अवसर पर डॉ. प्रशांत गुप्ता ने लोगो से अपील की अपने बुजुर्गों की याद में, जन्मदिन पर व सालगिरह पर स्वयं रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ज्यादा हो, उम्र 18 से ज्यादा हो वह हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और आप का दिया हुआ दान किसी गर्भवती महिला, घायल व्यक्ति व थैलासीमिक बच्चों के काम आ सकता है। शिविर में 21 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।