January 23, 2025

कुणाल ने नेशनल यूथ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

Faridabad/Alive News : फ्रीडबजिले के युवा इन दिनों खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा जिले का नाम भी रोशन कर रहे हैं। सरूरपुर स्थित मॉडर्न आर्य पब्लिक स्कूल के कुणाल ने नेशनल यूथ गेम्स में 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल का नाम पूरे जिले में रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन डॉ प्रवेश मलिक ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं का रुझान खेलों की तरफ ज्यादा बढ़ा है, यह राज्य के लिए बेहद ही गर्व की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद का भी अहम योगदान है। इससे एक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ प्रवेश मलिक ने कुणाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा हौसला अफजाई की। ‌इस मौके पर स्कूल के स्टाफ में कुणाल को बधाई दी।