January 19, 2025

डीएमआरसी ने ट्रांसजेंडर यात्रियों को दी अलग शौचालयो के इस्तेमाल की अनुमति

New Delhi/Alive News : डीएमआरसी की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। डीएमआरसी द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ने ट्रांसजेंडर यात्रियों को अपने स्टेशनों पर अलग शौचालयों के इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रावधान किया है। जो अब तक केवल दिव्यांगजनों के लिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसजेंडरों के खिलाफ सुरक्षित माहौल प्रदान करने और लैंगिक भेदभाव को रोकने के अपने प्रयासों में दिल्ली मेट्रो ने प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों के लिए बने अपने मौजूदा शौचालयों को अब ट्रांसजेंडरों के लिए भी सुलभ कर दिया है।